October 28, 2025
IMG-20251025-WA0155

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*हज़रत शेख मखदूम हिसामुद्दीन रह० की याद में लगने वाले मेले का पूर्व चेयरमैन मो०मशकूर व बाबा हेमन्त दास ने संयुक्त रूप से किया उद्धघाटन*

बाराबंकी::फतेहपुर हज़रत शेख मखदूम हिसामुद्दीन रह० की याद में लगने वाले मेले का पूर्व चेयरमैन मेला कमेटी अध्यक्ष मो०मशकूर व महंत बाबा हेमन्त दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धघाटन किया। मेला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन मेले का आयोजन 24 अक्टूबर 2025 से 6 नवम्बर 2025 तक, होगा। कमेटी की तरफ से मेले में आने वाले श्रद्धालु (जायरीन) व मेले में दूर दराज से आए लोगों के लिए सारे इतंजाम किए गए हैं मेले में मनोरंज के लिए छोटे व बड़े झूलो लगाए गए हैं बच्चों के लिए 31 अक्टूबर को मैजिक शो (जादू) का आयोजन किया जाएगा। 3 नवम्बर को स्कूली बच्चों के लिए टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 4 नवम्बर को म्यूजिक कांफ्रेंस का आयोजन 05 नवम्बर को आल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन होगा। 6 नवम्बर को समापन आतिशबाजी की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, चौधरी वकार, राहत अली, नसीम गुड्डू, रितेश जैन,(टीनू) जफरुल इस्लाम पप्पू, हैप्पी श्रीवास्तव, हाजी सलीम, सय्यद अली महमूद, खुर्शीद जमाल, नसरे आलम, इश्तियाक कुरैशी, मो०कलीम, आशीष सिंह, असद अब्बासी, सर्वेश श्रीवास्तव, फूज़ेल अहमद, कलीम नईमी,इरफान मुंशी, जावेद गुड्डू, अबुजर फ़ज़ल अंसारी,डॉ०जुबेर, फैसल खान,सलमान शायर,मो०रिज़वान, मुख्तार, एकरार आसिफ नसीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  पहले खुदकुशी का किया प्रयास फिर बच्चों पर किया वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *