October 28, 2025
IMG-20251027-WA0212(1)

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*

बाराबंकी सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अटिया थाना सफदरगंज की निवासिनी है पीड़िता ने सफदरगंज थाने में शिकायती पत्रदिया था दिनांक 16,10,2025 को पीड़िता,ने बताया कि मेरे पति का लगभग 5 साल पूर्व,एक्सीडेंट हो गया था चलने फिरने में असमर्थ हैं पीड़िता के पति ने गांव के निवासी अर्जुन शुक्ला पुत्र राम किशोर को 20 हजार रुपया देकर उनका खेत गिरवी रखा था कुछ दिन के बाद विजय शुक्ला का एक्सीडेंट हो जाने से काफी दिनों तक उनका इलाज चलता रहा जिसके कारण उन्होंने ना तो खेत पर कब्जा कर सके ना तो जो लिखा पड़ी हुई थी राशन देने की ना तो राशन दिया अर्जुन के जीजा आशुतोष पुत्र अज्ञात लल्लन पुत्र आशुतोष ग्राम बिकना पुर थाना रामनगर के निवासी ने अर्जुन शुक्ला का खेत बेच डाला ग्राम अटिया में अर्जुन शुक्ला गांव में काफी लोगों का कर्जा लिया था आशुतोष ने जिसका जिसका बकाया था सबको दे दिया है जब पीड़िता को मालूम हुआ कि सबका भुगतान कर रहे हैं तो पीड़िता ने अपना दिया हुआ पैसे मांगा तो देने से इनकार हो गए पीड़िता के पास दिए हुए पैसे की लिखा पढ़ी के कागज़, भी मौजूद हैं पीड़िता ने सफदरगंज थाने में 16 अक्टूबर को महिला डेक्स लाइन पर शिकायती पर दिया था वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने चौकी प्रभारी द्विवेदी जी को प्रार्थना पत्र की कॉपी व्हाट्सएप पर भेज दिया था मीडिया ने इस संबंध में चौकी प्रभारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमने तुरंत वापस कर दिया था क्योंकि हमारे हल्के का मामला नहीं था आप उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर से बात कर लीजिएगा जब लक्ष्मीकांत सोनकर से बात की गई तब उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है थाने में प्रार्थना पत्र देने से कोई कार्यवाही नही होती है शासन प्रशासन का सख्त आदेश है की पीड़ित की समस्या का समाधान समय पर हो

See also  बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के नयी जीराबस्ती में बुधवार को घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे कस्बे को गमगीन कर दिया। आंचल यादव

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *