*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
बाराबंकी जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला के पेट में ऑपरेशन के बाद पांच महीने तक पट्टी का गोला छूटा रहा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में एक निजी अस्पताल में दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर यह पट्टी निकाली गई।
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अमनियापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति वर्मा का 18 जून 2025 को जिला अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। शुरुआती कुछ समय तक सब सामान्य रहा।
लगभग पांच महीने बाद प्रीति के पेट में लगातार दर्द शुरू हो गया। जब उन्हें एक निजी अस्पताल में दिखाया गया, तो अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि उनके पेट में ऑपरेशन के दौरान छूटी हुई पट्टी मौजूद
है। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से यह पट्टी सफलतापूर्वक निकाल दी।
दिलीप वर्मा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से संपर्क किया, तो डॉक्टर ने अपनी लापरवाही स्वीकार करने के बजाय उन्हें धमकाने का प्रयास किया। वर्मा ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत सीएमओ और सीएमएस से करेंगे और जिम्मेदार चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगे।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत प्राप्त होने पर मामले की पूरी तरह जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।
गत प्रनना गरन्कारी यगानालों में एरी.नों
यह घटना सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और चिकित्सकीय जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़ित परिवार अब न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
