October 28, 2025
IMG-20251025-WA0482

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

बाराबंकी जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला के पेट में ऑपरेशन के बाद पांच महीने तक पट्टी का गोला छूटा रहा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में एक निजी अस्पताल में दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर यह पट्टी निकाली गई।

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अमनियापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति वर्मा का 18 जून 2025 को जिला अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। शुरुआती कुछ समय तक सब सामान्य रहा।

लगभग पांच महीने बाद प्रीति के पेट में लगातार दर्द शुरू हो गया। जब उन्हें एक निजी अस्पताल में दिखाया गया, तो अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि उनके पेट में ऑपरेशन के दौरान छूटी हुई पट्टी मौजूद

है। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से यह पट्टी सफलतापूर्वक निकाल दी।

दिलीप वर्मा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से संपर्क किया, तो डॉक्टर ने अपनी लापरवाही स्वीकार करने के बजाय उन्हें धमकाने का प्रयास किया। वर्मा ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत सीएमओ और सीएमएस से करेंगे और जिम्मेदार चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगे।

इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत प्राप्त होने पर मामले की पूरी तरह जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

गत प्रनना गरन्कारी यगानालों में एरी.नों

यह घटना सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और चिकित्सकीय जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़ित परिवार अब न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।

See also  रविंद्र भवन रिसड़ा कोलकाता में भोजपुरी का भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ और आठवीं अनुसूची विषयक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन परिव्यक्त करते हुए ग्रंथकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *