जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी रायबरेली की रिपोर्ट
===========≠========
रायबरेली के सर्वोदय नगर क्षेत्र में चल रही संगीत मयभागवत कथा में कथा व्यास उन्नाव जनपद से पधारे हुए आचार्य श्री जयप्रकाश अवस्थी जी ने बड़े ही सुंदर ढंग से मानव जीवन के उद्देश्यों की चर्चा की अजामिल ध्रुव और प्रहलाद की दिव्या कथा के जीवन को सुंदर सरल और दिव्या बनाने के लिए भगवान की कृपा अवश्य है भगवान की कथा जीवन में अत्यंत आवश्यक है
श्रीधाम वृन्दावन से आए हुए आचार्य जयप्रकाश अवस्थी ने श्रोताओं को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा हर प्राणी को
उसके जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा एक मनुष्य को अज्ञान से ज्ञान, मोह से मोक्ष और संसार से परमार्थ की ओर ले जाती है। यह कथा ब्रह्मांड की सबसे सौभाग्यशाली हैं वो लोग जो इस कथा का श्रवण करते हैं। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह भाव विभोव होकर भगवान की दिव्य कथा को श्रवण कर रहे रायबरेली जनपद के श्री राम कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के शिष्य द्विवेदी कृष्ण कुमार शास्त्री जी ने व्यास जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अंग वस्तु भेंट किया सभी सहयोगियों का सम्मान किया व्यास जी ने बताया संगीत पर मृत्युंजय तिवारी तबले पर आलोक पांडे साउंड सर्विस की व्यवस्था पटेल डीजे के द्वारा उत्तम रूप से की गई मुख्य जजमान के रूप में रामेंद्र मिश्रा और उनके अनुज पत्नी सहित है आयोजन श्रीमती सरला मिश्रा जी ने किया
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
