October 31, 2025
IMG-20251031-WA0654

शिव कुमार की रिपोर्ट

देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय अखरही पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एकत्र होकर भारत की एकता, समरसता और राष्ट्रीय अखंडता के आदर्शों को याद करते हुए लौह पुरुष को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उनके साथ शिक्षक संजीव कुमार सिंह, शिक्षिका सिमा सिंह सहित विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र की एकता और भाईचारे के संरक्षण का संकल्प दोहराया।प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकजुट करने और रियासतों के विलय में जो दूरदर्शिता दिखाई, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने देश की एकता, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की शपथ ली। अंत में सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया गया।सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को प्रेरणादायक बताया

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग द्वारा जाफरपुर गौशाला में किया गया गौपूजन तथा किया गया गौ वस्त्र वितरन ।
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *