🌾 *छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
*मिर्जापुर / छानबे क्षेत्र से रिपोर्ट – सूरज मौर्य*
उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के छानबे क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान, बाजरा, उड़द, अरहर और आलू जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे खेतों की मिट्टी भी बह गई है। इससे न केवल मौजूदा फसलें बर्बाद हुई हैं, बल्कि अगली बुवाई पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने पूरे साल की मेहनत और उम्मीदें इन फसलों पर टिकी रखी थीं, लेकिन अब उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं पशुओं के लिए चारे की भी भारी कमी हो गई है, जिससे ग्रामीण जीवन और कठिन हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।
यह प्राकृतिक आपदा न केवल आर्थिक नुकसान लेकर आई है, बल्कि किसानों के जीवन-यापन पर भी गहरा असर डाल रही है।
रिपोर्टर – सूरज मौर्य, मिर्जापुर
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        