October 30, 2025
IMG-20250808-WA0007

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया! नगरा; आजमगढ़ मंडल के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं पीएमश्री विद्यालयों की गुणवत्ता जांच के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम ने बलिया जनपद के नगरा, रसड़ा और चिलकहर क्षेत्र के कई विद्यालयों का दो दिवसीय सघन निरीक्षण किया। वरिष्ठ विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय, जीवेन्द्र सिंह ऐरी और चालिका प्रकोष्ठ के विशेषज्ञ
समर अब्बास जैदी ने विद्यालयों के भौतिक परिवेश, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण विधियां और बच्चों के शैक्षिक स्तर का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका विद्यालय रसड़ा की स्टाफ कमी और शिक्षण व्यवस्था पर असंतोष जताया गया। अमर शहीद इंटर कॉलेज रसड़ा में 1 जुलाई से खुलने के बावजूद शिक्षण कार्य शुरू न होने पर टीम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यवाही के निर्देश दिए। पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय डिहवां में अवकाश पर रहे शिक्षक का रिकॉर्ड अपडेट न होने और कार्यालय में अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई गई। वहीं उपस्थिति कम पाए जाने पर इसे बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सबसे सकारात्मक तस्वीर उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में देखने को मिली, जहां बच्चों ने अंग्रेज़ी में धाराप्रवाह तरीके से विद्यालय और अपने परिवार के बारे में बताया। उनका आत्मविश्वास और प्रस्तुति देखकर श्री ऐरी ने कहा— “इन बच्चों का स्तर किसी भी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है, ऐसे कार्य की मिसाल अन्य विद्यालयों में भी दी जानी चाहिए।” विद्यालय के किचन गार्डन, प्रश्न मंच और ओपन जिम की भी सराहना हुई तथा शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्देश बीएसए को दिया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चिलकहर में उपस्थिति में गड़बड़ी पाए जाने पर वार्डन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा के एस्ट्रोलैब और कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया की व्यवस्थाओं को सराहा गया। अंतिम चरण में, टीम ने मऊ जिले का निरीक्षण कर अपराह्न 3 बजे डायट मऊ में मंडल के सभी बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, जिला समन्वयक सौरभ गुप्ता ,BEO नगरा रामप्रताप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी रसडा पवन कुमार सिंह, तथा चिलकहर खंड शिक्षा अधिकारीहिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।

See also  ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के प्रयास से 12 व

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *