मसौली बाराबंकी। परिवहन निगम की बस चेकिंग के दौरान बस मे बिना टिकट यात्री मिलने पर टी आई द्वारा संविदा परिचालक को बुरी तरह डांट लगाने एव टिकट मशीन छीन कर नौकरी लेने की धमकी से संविदा परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया यात्रियों एव बस चालक द्वारा जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया मृतक परिचालक के पुत्र की तहरीर पर मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बाराबंकी डिपो की अनुबंधित बस नंबर यूपी 41 ए टी 2760 के चालक अहमद व परिचालक 58 वर्षीय सुरेशचंद्र सैनी निवासी ग्राम ज्योरी थाना मसौली बाराबंकी से बस मे यात्रियों को बिठाकर टिकैतनगर जा रहे थे परिचालक यात्रियों के टिकट बना ही रहे थे कि सहाबपुर टोल प्लाजा के निकट टी आई अशरफ अली ने बस को रोककर चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान एक यात्री बगैर टिकट होने पर टी आई अशरफ अली ने रुद्र रूप अपनाते हुए परिचालक सुरेशचंद्र सैनी का बैग व टिकट मशीन छीन लिया और फटकार लगाते हुए नौकरी ले लेने की धमकी दी टी आई की धमकी से दहश्त मे आये परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया हालत को गंभीर देखते हुए बस चालक एव यात्री परिचालक को लेकर जिला अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया ।
मृतक के पुत्र इंद्रेश सैनी ने मसौली थाने मे टी आई अशरफ अली को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि बस चेकिंग के दौरान टी आई अशरफ अली ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए काफी गंदी गंदी गालियां दी जिससे हार्ट अटैक पड़ गया। संविदा परिचालक की आकस्मिक मौत से पूरे गांव मे कोहराम मच गया।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त