October 30, 2025
IMG-20250215-WA0078(1)

*सभासदों ने अध्यक्ष के बेटे की SDM से की शिकायत:* नगर पंचायत के कामकाज में दखल देने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग

विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
—————————————–
नगर पंचायत सलोन की अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी जी के पुत्र शिवम रस्तोगी व पुत्र चंद्रशेखर रस्तोगी नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और सारे सभासदों को अपमानित करते हैं, उनके साथ अनुशासनहीनता करते हैं। सभासदों द्वारा जो भी प्रस्ताव बोर्ड की मीटिंग में बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास कराया गया, परन्तु लगभग 2 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं और अभी तक कोई भी विकास का कार्य सभासद की मर्जी से उनके वार्ड में नहीं होता है। जो भी कार्य लेना है या जो भी कार्य करना है वह सिर्फ नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र द्वारा अपनी मर्जी से कराया जाता है, जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार शासन को अवगत कराया गया, परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही का निर्देश शासन द्वारा नगर पंचायत को नहीं दिया गया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र कोई भी पद पर न रहकर नगर पंचायत के समुचित कार्य को अस्त-व्यस्त करते रहते हैं, जो कि नगर पंचायत और सलोन के समस्त जनता के हितों के विपरीत कार्य करते हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग एवं अपना निजी लाभ पर कार्य करते हैं, जिससे नगर पंचायत के सारे सभासद में नाराजगी व्याप्त है। जिसकी ध्यान में रखकर आपसे निवेदन है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिवम रस्तोगी का नगर पंचायत में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप ना करें एवं इनका प्रवेश नगर पंचायत में वर्जित किया जाए।
अभी तक जो भी इनके द्वारा विकास कार्य हुए हैं, वे मानक के विपरीत कार्य हुए हैं और रोड, नाली सभी में अभी से ही उसमे रास्ते धंसने लगे हैं। नाले टूटने लगे हैं व उखड़ने लगे हैं। पूर्व में दिए गए साक्ष्य संलग्न हैं।
(हस्ताक्षर)
गो० अशफाक, सभासद, वार्ड नं.-14
मो. शहरुख, सभासद, वार्ड नं.-15
तबस्सुम जहाँ, सभासद, वार्ड नं.-13
नीता देवी, सभासद, वार्ड
लवकुश, सभासद,
प्रदीप कुमार, सभासद

See also  प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक का किया सम्मान* *सदैव उत्कृष्ठ कार्यो से प्रेरणा लेने की कही बात*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *