 
                जनपद मऊ में प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित गांजा
कहते है कि “कानून के हाथ लंबे होते है ” लेकिन यही कानून के लंबे हाथ प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में छोटे पड़ जाते है।
एक तरफ देश व प्रदेश की सरकार देश को नशा मुक्त करने केलिए नशा मुक्ति अभियान चला रही है। वही दूसरी तरफ मऊ पुलिस प्रशासन ठेंगा दिखाते हुए सरकार के इस अभियान को विफल करने का काम कर रही है।
जी हां जनपद मऊ में इन दिनों
मर्यादपुर कटघरा, शंकरसब्जी मंडी, भैरोपुर मोड यूनियन बैंक के बगल , सिपाह मीट बाजार ,
दरगाह चन्दापार ,सुगीचौरी सुल्तानपुर घोसी, पिढ़वल मोड मझवारा चकरा आदि स्थानों पर खुले आम प्रशासन की नाक के नीचे अवैध गांजा बेच जा रहा है और स्थानीय पुलिस प्रशासन बे खबर है ।
अब इन मादक पदार्थो के विक्रेताओं के बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी नही है ,ऐसा बिल्कुल नही कहा जा सकता , क्योंकि कही न कही स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ही ये अवैध कारोबार फल फूल रहा है जिससे भोले भाले लोग नशे का शिकार हो रहे है ।
अब देखना यह है कि ये नशा करोबारी ऐसे ही धड़ल्ले से नशा बेचते रहेंगे या मऊ जनपद का पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही करेगा ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        