 
                रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित ‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।
सिकंदरपुर,बलिया।
स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव (डी०एस०) मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज,रतसड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित ‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’ के अंतिम दिन  *समापन समारोह* का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ,वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रणेता,युग- पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर बंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ योगाभ्यास एवं ध्यान के उपरांत विधार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं कमरों की साफ-सफाई का कार्य किया गया। तदुपरांत स्वयंसेवकों ने प्रांगण में लगे फूल पौधों की निराई, गुड़ाई एवं सिंचाई का कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बरिष्ठ चिकित्सक डा० आर०के० सिंह रहे। विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।हम सभी को मानसिक,शारीरिक और बौद्धिक रूप से आज के प्रदूषित परिवेश में स्वस्थ रहने की महती आवश्यकता है,इसके लिए जरूरी है कि आप, आहार, विहार के नियमों का पालन करें। रोज प्राणायाम, ध्यान एवं योगाभ्यास करें तथा जहां तक संभव हो पोषण युक्त शाकाहारी भोजन का ही प्रयोग करें।भारतीय पुरातन संस्कृति भी हमें ऐसा करने को ही प्रेरित करती है। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समाजिक गीत एवं विभिन्न नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने सप्त दिवसी विशेष शिविर के सातों दिन की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर ग्रुप आफ डी०एस० के उप प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह तथा मुख्य नियंत्रण अधिकारी हरे राम यादव व अभिषेक पाठक (छोटू) सहित सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार पांडेय ने तथा संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        