 
                शिव कुमार की रिपोर्ट
नगरा (बलिया)। जिला मुख्यालय पर बुधवार को 108/ 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस का आयोजन हुआ । इमरी ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों सम्मानित किया। प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को एंबुलेंस कर्मचारी की ओर से ईएमटी दिवस मनाया जाता है। उसी के तहत बुधवार को एंबुलेंस सेवा 108 और 102 कर्मचारियों के साथ केक काटकर सभी ने ईएमटी डे मनाया। इसके बाद एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। जनपद के प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव व जिला प्रभारी हरेंद्र वर्मा और शैलेन्द्र यादव ने बताया की यह ईएमटी हर विकट परिस्थितियों में भी लोगों की जान बचाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। समय समय पर संस्था द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन करके ईएमटी को कार्यशैली को निपुण किया जाता रहता है। इस दौरान ईएमटी विधि चन्द चौहान, कृष्णमुरारी गुप्त,नरेंद्र यादव, धर्मराज चौहान,योगेश कुमार , प्राकृतिक शर्मा रीमा यादव,रवि सिंह व विकाश कुमार आदि ईएमटी मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        