
*अमरोहा नवोदय विद्यालय जेएनवी में शुरू हुआ भारत स्काउट एंड गाइड्स का तृतीय सोपान का शिविर*
जिला अमरोहा जवाहर नवोदय विद्यालय अमरोहा में आज दिनांक 8 अप्रैल प्रातः 11:00 बहुउद्देशीय कक्ष में शुरू हुआ भारत स्काउट एंड गाइड्स का तृतीय सोपान का शिविर। इस शिविर में आगरा B क्लस्टर से कई विद्यालयों ने शिरकत की। इस शिविर में जेएनवी मेरठ, जेएनवी बागपत ,जेएनवी मुरादाबाद ,जेएनवी बुलंदशहर एवं मेजबान विद्यालय जेपी नगर की कक्षा सातवीं ,आठवीं एवं नवमी के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। यह शिविर 8 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक ( 5 दिन) तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन जेएनवी जेपी नगर के प्राचार्य श्री एच एस जीना ने किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए सभी छात्रों को आशीर्वचन दिया एवं उनका उत्साह वर्धन किया। तृतीय सोपान में पारंगत करने हेतु अजय कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड अमरोहा उत्तर प्रदेश ,अमित कुमार हिमालय वुड बैज स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से सभी छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किए गया है । शिविर के प्रारंभ से ही सभी छात्रों के प्रशिक्षण पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। संध्या के समय परीक्षा जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्रों ने मौखिक एवं लिखित परीक्षा द्वारा स्वयं को जांचने एवं परखने का मौका दिया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं सहयोग के लिए आगरा B क्लस्टर से श्री सत्येंद्र कुमार संगीत शिक्षक एवं श्री अजय कुमार सिंह टीजीटी सामाजिक शास्त्र सभी प्रतिभागियों की समय समय पर हौसला अफजाई करते दिखे छात्र तृतीय सोपान के इस पांच दिवसीय कार्यक्रम से कुछ ना कुछ नया सीखें एवं अपने जीवन में आगे बढ़े और अपने विद्यालय का नाम ,देश का नाम रौशन करें ,इस कामना के साथ आज का प्रथम दिन समाप्त हुआ।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*