October 30, 2025
IMG-20250411-WA0039

*बे मौसम बारिश ने किसानो को किया परेशान*

संवादाता अशोक सिंह की रिपोर्ट
मेहनगर आज़मगढ़

बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। खेत में कटी पड़ी फसल भीग गई है। मौसम बदलने से गर्मी से राहत तो मिली है। हालांकि बिजली कटौती की भी समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में बनी है।

आज सुबह तेज उतर-पश्चिम हवा के साथ करीब 11 बजे कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। किसान फसल बचाने के लिए इंतजाम करते दिखे। खेत में पड़ी गेहूं की फसल बिछ गई है। बे मौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल बारिश की चपेट में आ गई है। अब गेहूं की फसल की मढाई का कार्य प्रभावित हुआ है। किसानों को अब फसल को घर लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । खेतों में जमा की गई फसल को सूखने में कम से कम एक सप्ताह से 10 दिन का समय लगेगा। गेहूं को सुखाने के लिए फसल को फैलाकर रखना होगा। जिससे बारिश की वजह से दोहरी मेहनत करनी पड़ेगी। सामान्य स्थिति में दो-तीन दिन में गेहूं की फसल घर पहुंच जाती है। अब करीब 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इससे फसल के खराब होने का खतरा भी है। जिसे लेकर किसान काफी परेशान हैं।

तेज़ हवा व बारिश से बिजली गुल

तेज़ हवा व बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तीन बजे दोपहर तक बिजली नहीं आई।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  65 बीघा का मानसरोवर चढ़ा भरस्टाचार की भेंट
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *