*एक्सीडेंट नहीं मर्डर था पिता की मौत! एसपी से लगाई न्याय की गुहार।*
आजमगढ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरिडाड़ गांव में एक युवक ने अपने पिता की मौत को साजिशन हत्या करार देते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि यह मामला केवल सड़क हादसे का नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का है जिसे एक्सिडेंट बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरिडाड़ निवासी पंकज सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पंकज की मां ने  आरोप लगाया है कि उनके पिता स्व. सुखारी सिंह 16 जून 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे किसी कार्य से लाटघाट बाजार गए थे। बाजार में उन्हें पड़ोसी गांव काजी के ऑटो चालक जोखन प्रजापति और कईता गांव निवासी सुभाष गुप्ता ने अपने ऑटो में जबरन बैठाया। पंकज के अनुसार, दोनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे और ऑटो को तेज गति से सतना रोड की ओर ले गए। रास्ते में SSD महिला महाविद्यालय, कोड़रा रोड के पास ऑटो पलट गया, जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन पंकज सिंह का दावा है कि यह दुर्घटना नहीं, एक साजिश थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के कहने पर उनकी मां से गाड़ी और चालक अज्ञात दर्शाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया, जोकि मु.अ.सं. 225/2025 धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत हुआ। इस कारण घटना की सच्चाई पुलिस तक नहीं पहुंच सकी। पंकज सिंह के मां का आरोप है कि वास्तविक दोषियों को बचाने के लिए जानबूझकर झूठा बयान दिलवाया गया। इतना ही नहीं, घटना के बाद से जोखन प्रजापति और सुभाष गुप्ता अपने-अपने घरों को ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हैं। इससे संदेह और गहरा गया है कि दोनों ही व्यक्ति इस घटना में संलिप्त हैं और जानबूझकर छिप रहे हैं।
पंकज की मां ने मांग की है कि जोखन प्रजापति और सुभाष गुप्ता को तत्काल तलब कर पूछताछ की जाए, ताकि मामले की असली सच्चाई सामने आ सके और उन्हें न्याय मिल सके।
स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर आगे की क्या कार्रवाई करता है।
Bite- पंकज सिंह की मां
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        