October 31, 2025
IMG-20250716-WA0020

शिव कुमार की रिपोर्ट

शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर माह के तृतीय मंगलवार को प्रतिमाह किया जाता है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड नगरा के न्याय पंचायत कोदई के प्राथमिक विद्यालय कोदई में जुलाई माह की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन नगरा ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह के दिशा निर्देश में नोडल शिक्षक संकुल दयाशंकर जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी का श्रीगणेश नोडल शिक्षक संकुल ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके सम्मुख धूप-दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिक्षक संकुल आशीष श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत कोदई के सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से नोडल शिक्षक का माल्यार्पण करके स्वागत करने के साथ नवचयनित शिक्षक संकुल के कार्य व पदेन दायित्वों से अवगत कराया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल दयाशंकर जी ने इस माह के एजेंडा के अनुसार विद्यालयों द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्यों जैसे नवीन नामांकन वृद्धि, विद्यालय में पूरे समय तक बच्चों व शिक्षकों के ठहराव, गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील, फल, दूध आदि के वितरण, समय-सारणी का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, इको क्लब के गठन के साथ विभिन्न शैक्षणिक क्लबों के गठन व उसके प्रति किये जाने वाले कार्यों की समय से पूर्णता, समस्त विद्यालयी कार्यों के विवरण को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, बच्चों के ड्रेस,जूता- मोज़ा, बैग, स्वेटर आदि की धनराशि को उनके अभिभावकों के खाते में समय से भिजवाने हेतु बच्चों के रजिस्ट्रेशन व डी.बी.टी. कार्य को पूरा करना, यू-डायस सम्बन्धी अन्य कार्यों की पूर्णता, छात्र प्रोफाइल व शिक्षक प्रोफाइल पर कार्य, दीक्षा, निपुण प्लस, मिशन कर्मयोगी पर योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों व विषैले जीव-जंतुओं से बचाव व जागरुकता, विद्यालयों में जल भराव व जल निकास की समस्या से निजात, विद्यालय परिसर व शौचालय की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके प्रति शिक्षक समुदाय को जागरूक व संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी गई! क्रमवार शिक्षक संकुल संतोष कुमार गुप्ता,आशुतोष सिंह,आशीष श्रीवास्तव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव,रामकृष्ण मौर्य, द्वारा शासन द्वारा प्रेषित जुलाई माह के एजेंडा पर विन्दुवार चर्चा-परिचर्चा करते हुए शिक्षकों से कक्षा शिक्षण में कराई जाने वाली गतिविधियों का डेमो भी प्रस्तुत कराया गया। इसके बाद नोडल शिक्षक द्वारा सभी शैक्षणिक स्टाफ की ओर से इसी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोदई के प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी रहे वर्तमान में समायोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में हो जाने पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव के प्रधानाध्यापिका व पूर्व नोडल शिक्षक कृष्णा देवी ने किया! जिन्होंने सभी शिक्षकों को अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति सजग व सहज रहने की बात कही। संगोष्ठी स्थल प्राथमिक विद्यालय कोदई की प्रप्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शैक्षणिक स्टाफ द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने और संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान तथा जलपान वितरण के पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से आज की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का समापन किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा माह जुलाई का डीसीएफ भरकर सिंक किया गया। संगोष्ठी में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण शिक्षक/ शिक्षामित्र/अनुदेशक ने पूरे समय तक संगोष्ठी संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत किये।

See also  स्वतंत्रता सेनानी को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *