
शिवकुमार की रिपोर्ट
रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेकुआ निवासी 24 वर्षीय धीरज खरवार का हाल ही में सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया है। धीरज मद्रास की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और अपनी कमाई से परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ बहन के विवाह का भी भार था। उनका अचानक असमय निधन परिवार सहित पूरे गांव में गहरा शोक मचा गया है।
धीरज का परिवार अपनी खुशहाल जिंदगी जिए जा रहा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, हर ओर शोक की लहर दौड़ गई और पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया। परिवार के सदस्यों की पीड़ा देख कर सभी का मन मर्माहत हो उठा।
इस दुखद परिस्थिति में आज रसड़ा बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दुखी परिवार से मिलकर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार की सहायता के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद कर संबल प्रदान किया। साथ ही विधायक उमाशंकर सिंह
ने आश्वासन दिया कि वे धीरज की अनुपस्थिति में एक भाई और अभिभावक के रूप में बहन के विवाह का पूरा खर्च वहन करेंगे तथा परिवार के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
विधायक ने कहा कि धीरज की कमी कोई नहीं भर सकता, लेकिन परिवार को हर संभव सहारा देने का वे प्रयास करेंगे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की।
पूरे गांव में इस दुख की घड़ी में गहरा शोक छाया हुआ है और हर कोई धीरज की याद में संवेदनाओं से भरा है। परिवार को इस समय सामाजिक और भावनात्मक समर्थन की सख्त जरूरत है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*