
*इंडियन बैंक अग्रणी जिला कार्यालय मिर्जापुर द्वारा वित्तीय साक्षरता/समावेशन संतृप्तिकरण विशेष अभियान का आयोजन*
उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के कोन ब्लॉक में इंडियन बैंक अग्रणी जिला कार्यालय मिर्जापुर द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन संतृप्तिकरण विशेष अभियान के तहत कोन ब्लॉक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रिज़र्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार दास ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना बैंक की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राहकों को जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आधार सीडिंग, KYC अपडेट, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और अप्राप्त जमाओं के निस्तारण संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री राम राज कुशवाहा ने उपस्थित ग्रामीणों और ग्राहकों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी रीना एवं लक्ष्मी को ₹ दो दो लाख के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आनन्द कुमार झा, नाबार्ड डीडीएम श्री शास्वत सिंह, चीफ मैनेजर श्री अभिषेक कुमार, चिल्ह शाखा प्रबंधक श्रीमती सपना रवि सहित बड़ी संख्या में ग्राहक, महिला समूह, स्थानीय प्रतिनिधि और बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*