
शिवकुमार की रिपोर्ट
आज ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता शिक्षा-जगत के लिए एक प्रेरणादायक आयोजन साबित हुई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान और खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह के दिशा-निर्देश में सम्पन्न इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का आयोजनगणित ओलंपियाड की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि एवं सुगंध अर्पण के साथ की गई। इस अवसर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया की प्रवक्ता एवं डायट मेंटर किरण सिंह ने संपन्न कराया। उन्होंने बच्चों को ज्ञान, परिश्रम और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रेरक संदेश भी दिया।परीक्षा में विकासखंड नगरा के अंतर्गत आने वाले कंपोजिट विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से चयनित 90 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ये छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर ब्लॉक स्तर तक पहुँचे थे। प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की अवधि में आयोजित हुई।मूल्यांकन एवं चयनइस प्रतियोगिता में कुल 20 शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों की उत्तर पुस्तिकाओं का निष्पक्ष मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन उपरांत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले क्रमशः 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित प्रतिभागियों में करण चौहान, मयंक पांडेय, रागिनी चौहान, राकेश, अंशु यादव, आयुष वर्मा, नीलम, प्रियांशु, राजकुमार पांडेय एवं दीपक गौड़ के नाम प्रमुख रहे, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से ब्लॉक का मान बढ़ाया।प्रतिभागियों का सम्मानविजेता विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु डायट प्रवक्ता किरण सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उन्हें उपहार प्रदान कर
उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गणित ओलंपियाड बच्चों में विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक सोच को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।शिक्षकों व प्रबंधन की भूमिकाप्रतियोगिता को सफल बनाने में स्थानीय शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। दयाशंकर, विसुनदेव राम, परशुराम तिवारी, राम प्रवेश वर्मा, अशोक वर्मा, अशोक शर्मा, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, मीना मिश्रा और बच्चा लाल सहित अनेक शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया।कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन एआरपी दयाशंकर ने किया जबकि संचालन का दायित्व रामकृष्ण मौर्य ने संभाला।
नगरा ब्लॉक में आयोजित इस गणित ओलंपियाड ने बाल प्रतिभाओं के ज्ञान, कौशल एवं आत्मविश्वास को नए आयाम दिए। विजेताओं का यह सम्मान न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*