
आजमगढ़ सगड़ी थाना रौनापार बकरी चरा रही किशोरी संग छेड़खानी व शरीर पर दांत काटने के आरोपी संग पुलिस की मुठभेड़ पैर में गोली लगने से घायल बीती रात गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ था हंगामा चक्का जाम
नाबालिग से छेड़खानी के मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम ने की त्वरित कार्रवाई
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में रामजानकी मंदिर, जोकहरा पुलिया के पास पुलिस और अभियुक्त छोटू पुत्र लौटन के बीच मुठभेड़ हुई। अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में छोटू के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।26 सितंबर 2025 को रौनापार थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई थी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा (मु.अ.सं. 364/25, धारा 74, 118(1) बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट) दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्त छोटू को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह और चौकी प्रभारी महुला विवेक सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अब वैज्ञानिक साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर विवेचना कर रही है, ताकि मामले में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा सके और अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*