शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया!रसड़ा के टूटे घरों में उम्मीद की नई किरण: विधायक उमाशंकर सिंह ने दिया पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, शासन से जल्द राहत और पक्के आवास का आश्वासन रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा बछईपुर के बउहारीडीह टोला में चौहान समाज के लगभग नौ परिवारों के घर तहसीलदार के आदेशानुसार विध्वंस के शिकार हो गए, जिससे परिवारों के सामने रहने योग्य छत की भारी समस्या उत्पन्न हो गई। उक्त दुखद परिस्थिति पर गहरा संज्ञान लेते हुए लोकप्रिया विधायक उमाशंकर सिंह ने पीड़ितों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी व्यथा सुनी और तत्काल मदद के लिए हरसंभव प्रयास आरंभ किए।जिलाधिकारी बलिया से संपर्क कर विधायक जी ने पीड़ित परिवारों को पट्टा उपलब्ध कराने तथा शासन स्तर से त्वरित आर्थिक एवं अन्य सहायता देने के लिए आग्रह किया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार एसडीएम रसड़ा को पीड़ितों की हर तरह से मदद करने का निर्देश दिया गया, ताकि प्रभावित परिवारों के लिये राहत एवं पुनर्वास कार्य शीघ्र शुरू हो सके।आज विधायक उमाशंकर सिंह स्वयं पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उनके टूटे-फूटे आशियानों का स्थलीय निरीक्षण किया और उनके दर्द को करीब से महसूस किया। इस कठिन क्षण में केवल संवेदना प्रकट करना ही पर्याप्त नहीं समझते हुए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिलीप चौहान, अमरजीत चौहान, फ़ुलवदन चौहान, भजुँराम चौहान, सुदामा चौहान, शम्भू चौहान, मुन्ना चौहान, ललन चौहान एवं गोपाल चौहान को 50,000-50,000 रुपये के चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।प्रशासन की प्रारंभिक जांच में दो पात्र परिवारों के लिए सरकार की ओर से पक्का घर बनवाने की भी योजना है, जिससे उनके जीवन में स्थायित्व आएगा। विधायक उमाशंकर सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी पीड़ा को प्रत्यक्ष रूप से प्रसारित करेंगे और शासन से आवश्यक संसाधन प्राप्त कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा, “रसड़ा मेरे लिए केवल एक राजनीतिक क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा अपना परिवार है। जब परिवार पर संकट आता है तो एक जिम्मेदार सदस्य की तरह उसकी पीड़ा बाँटना और समाधान खोजना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इन परिवारों की तकलीफ मेरी तकलीफ है, और उनका सुख मेरे जीवन का सच्चा सुख है। हम सब मिलकर इन परिवारों को एक नया जीवन देने का प्रयास करेंगे।”यह पहल न केवल पीड़ित परिवारों के लिए उम्मीद की रोशनी है, बल्कि पूरी रसड़ा वि
धानसभा के लिए एक प्रेरणा भी बनी है कि संकट के समय साथ खड़ा होना ही सच्चा मानवता और नेतृत्व है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
