October 14, 2025

*आजमगढ़ पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 104 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 22 लाख रूपये ) किया गया बरामद; वर्ष 2024 से अब तक कुल 2172 (वर्ष 2025 में कुल 947) एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 04 करोड़ 05 लाख रूपये) बरामद कर स्वामियों को किये जा चुके है सुपुर्द।*
अवगत कराना है कि *डॉ अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़* के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था। जनपद में *माह फरवरी 2024* से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से माह अगस्त 2025 तक कुल 2068 एण्ड्रायड मोबाइल फोन *(कीमत लगभग 03 करोड़ 83 लाख रूपयें)* बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में-माह सितम्बर 2025* में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए *कुल 104 एण्ड्रायड मोबाइल फोन* *(कीमत लगभग 22 लाख रूपये)* को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं ।
आज दिनांक- 05.10.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं।
इस तरह *विगत 19 माह में कुल 2172 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 04 करोड़ 05 लाख रूपये)* को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  ब्रेन हेमरेज होने से शिक्षक का हुआ निधन, क्षेत्र में छाई शोक की लहर*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *