October 29, 2025
IMG-20250924-WA0063

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के नयी जीराबस्ती में बुधवार को घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे कस्बे को गमगीन कर दिया। आंचल यादव (15 वर्ष) और उसकी छोटी बहन अल्का यादव (13 वर्ष), पुत्री हरेराम यादव, विद्यालय से घर लौटते समय जलजमाव वाले हिस्से में करंट की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते दोनों ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जलजमाव और बिजली के तारों की अव्यवस्थित स्थिति के कारण खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार प्रशासन और बिजली विभाग को शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामवासियों ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले भी एक वृद्ध की मौत करंट लगने से हो चुकी थी। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग ने अनदेखी की। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी मंगलदेव सिंह और सीएमओ डॉ. संजीव बर्मन जिला अस्पताल पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर डीएम ने आश्वासन दिया कि इस दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बिजली विभाग अभी भी चुप्पी साधे हुए है। दो मासूम बेटियों की असमय मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।

See also  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बनाई गई रणनीति

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *