शिव कुमार की रिपोर्ट
शिक्षा ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकती है ।
——-वेद प्रकाश राय
संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन
——————————
ब्लॉक नगरा के द्वारा प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं तकनीकी स्तर पर बच्चों को समृद्ध बनाने हेतु शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार कला ब्लॉक नगरा जनपद बलिया के विवेकानंद सभागार में हुआ ।संयुक्त सचिव ,बेसिक शिक्षा ,उत्तर प्रदेश शासन वेद प्रकाश राय के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन, सुगंध वर्धन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिसमें शिवम पांडे उप शिक्षा निदेशक, डाइट पकवाइनार, बलिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ राजीव पाठक, समस्त जिला समन्वयक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी गण के गरिमापूर्ण उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हुआ ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राय संयुक्त सचिव, शिवम पांडेय ,मनीष कुमार सिंह राजीव पाठक, संस्कार भारती के प्रमुख प्रमोद कुमार राय संदीप कुमार राय एवं अन्य अतिथिगण का बुके माल्यार्पण, शाल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में विद्या वाचस्पति पुरस्कार से सम्मानित विद्वान वक्ता विद्यासागर उपाध्याय ने आए हुए समस्त अतिथिगण का स्वागत करते हुए आवाह्न किया कि हम सब शिक्षक शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक शिक्षा को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि वेद प्रकाश राय का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बलिया जनपद प्राथमिक शिक्षा में अपने निरंतर परिश्रम से शासन की मन्शा के अनुरूप छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक रीता सिंह, मीना सिंह के नेतृत्व में प्रियंका सिंह ,नेहा राय एवं प्रधानाचार्य राम प्रवेश पांडेय आदि शिक्षकों ने समस्त अतिथि एवं समस्त पत्रकारगण का सम्मान किया एवं विश्वास व्यक्त किया की शिक्षा में प्रत्येक अवसर पर कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल परिवार अग्रसर रहेगा। कोलंबस स्कूल के हेड बॉय रुद्र प्रताप सिंह हेड गर्ल श्रेया सिंह ने मुख्य अतिथि के सम्मान कार्यक्रम का नेतृत्व किया ।प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर डंडा की टीम महबूब आलम के नेतृत्व में बैंड बाजा के साथ मुख्य अतिथि के स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के अतिरिक्त आए हुए शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया एवं नगरा ब्लॉक को निपुण ब्लॉक एवं बलिया को निपुण जनपद के रूप में स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया। 16 बच्चों तथा 16 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिन्ह एजुकेशनल किट तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया । प्राथमिक विद्यालय बहराइच, प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां, उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह, मुकेश सिंह, राज बहादुर सिंह अंशु, बृजेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी, राजीव नयन पांडेय,चंद्र मोहन, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, मनोज सिंह रामप्रवेश वर्मा अशोक शर्मा,
दया शंकर, विसुनदेव राम, बच्चा लाल, संजीव सिंह, सतीश गिरीश बृजेश आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
अंत में दयाशंकर द्वारा निपुण शपथ भारत माता – बंदे मातरम उद्घोष एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारNovember 4, 2025शिक्षा ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकती है ।
समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
