शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया।8 ब्लॉक के बेसिक शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन आज जनता इंटर कालेज नगरा के प्रांगण में 16 फरवरी दिन रविवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक टीचर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें प्रतिभाग किया जिसमें नगरा – गड़वार, नवानगर – सीयर , रेवती – मनियर, बांसडीह – रसड़ा के बीच रोचक मुकाबला संपन्न हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल की विजेता रेवती ब्लॉक की टीम बनी तथा उपविजेता नवानगर की टीम रही ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य उमेश कुमार पांडेय ,प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेगा’, ने किया तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बेल्थरा रोड के पूर्व विधायक मा. गोरख पासवान व अस्सिटेंट प्रोफेसर समरजीत बहादुर सिंह सभासद लालबहादुर सिंह के द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नगरा, बच्चालाल आयोजक – (बलिया वारियर्स की टीम) सन्तोष शर्मा , धर्मराज यादव , संतराज यादव, सत्यप्रकाश सिंह , , सुनील यादव , श्रीकेश यादव , रजनीश यादव , आलोक , सूर्यभान पाण्डेय , विवेक यादव , कृष्णा , शमशेर यादव , पंकज यादव संतोष शर्मा, बृकेश कुमार सिंह, सूर्यभान पांडेय सहित दर्जनों शिक्षकों ने आयोजन में मुख्य रूप से भूमिका निभाई।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
