 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
आवश्यकताएं बढ़ रही है तो उसके अनुपात में आविष्कार होने चाहिए। बच्चों में अपार वैज्ञानिक क्षमता है। यही कारण है कि आर एन इंटरनेशनल स्कूल अपने बच्चों को वो सारे संसाधन उपलब्ध कराता है जिससे उनकी वैज्ञानिक क्षमता आविष्कार के रूप में सामने आए। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर एन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखा दिया कि वो किसी बड़े शहर के किसी भी संस्था से कम नहीं हैं।बच्चों ने कुछ ऐसे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए हैं जिन्हें भारत सरकार को पेटेंट हेतु भेजा जाएगा। आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में अपने परिवार ,स्कूल,नगरा क्षेत्र,बलिया, उत्तरप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे ऐसा हम सबका पूर्ण विश्वास है।
विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित हजारों अभिभावकों ने विभिन्न मॉडल बनाने वाले बच्चों से पूछताछ किया और बच्चों द्वारा ही बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। बच्चों की वैज्ञानिक बुद्धिमता प्रतिभा और अनुशासन की सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में बलिराम सिंह,गौतम सिंह,स्वाति सिंह,शबनम परवीन,राधेश्याम यादव,रामदरश यादव क्रांति सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        