October 31, 2025
20250302_055938

*ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण,ग्रामीणों को मिली सौगात*

संवाददाता बृजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

सगड़ी में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मनीष कुमार मिश्रा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सड़कें, नालियों का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, आरओ फिल्टर प्लांट, तथा अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी गई। इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, जल निकासी व्यवस्था सुधरेगी और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।जिसमे मुख्य विकास कार्य: सड़क एवं नाली निर्माण: सीसी रोड – रईश के घर से फुलचंद के घर तक, इशरत के घर तक, सहबान के घर से बाबू के घर तक, रिजवान के घर से शहीद स्थान तक। इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण – अफगान के हाते के पीछे, जलसन के घर तक, फहीम के घर से प्रिंस के घर तक, शम्स के घर तक।नाला निर्माण – पंचायत भवन से मोहरैय्या पोखरी तक
सामुदायिक शौचालय निर्माण – जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सुलभ होंगी। आरओ फिल्टर प्लांट – जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने कहा, “प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप गांवों के समग्र विकास हेतु यह परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनसे न केवल बुनियादी सुविधाएं सुलभ होंगी, बल्कि गांव का समग्र विकास भी होगा। ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के सहयोग से हम आगे भी विकास कार्यों को जारी रखेंगे।” ग्राम प्रधान सरफुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा, “गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से अधिक से अधिक विकास योजनाओं को लागू करने का प्रयास करूंगा।”इन विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह की विकास योजनाएं जारी रहेंगी।

See also  उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ की कार्यकारिणी निर्वाचन हेतु बैठक संपन्न ।

Bite- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा

Bite- ग्राम प्रधान सरफुद्दीन

Bite- ग्रामीण

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *