October 31, 2025

नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में 6 करोड रुपए खर्च कर विकास कार्य कराए जाएंगे. शासन की ओर से नगरोदय योजना के अंतर्गत बजट स्वीकृत की गई है. इसमें कान्हा गौशाला व एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा. जनहित के इन 10 कार्यों से नगर पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी. सभासदों के दिए प्रस्ताव के अनुमोदन के साथ ही नगरोदय योजना से पंचफेड़वा पोखरी के दक्षिण घाट का सुंदरीकरण 40 लाख, चचया में व्यायाम शाला का निर्माण 40 लाख, नया विवाह घर एक करोड़ 15 लाख, स्टडी केंद्र व लाइब्रेरी के निर्माण पर एक करोड़ 25 लाख, छोटे-छोटे चार पोखरो के सुंदरीकरण पर 50 लख रुपए खर्च होंगे. वहीं 50 लख रुपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र तथा बंद पड़ा कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य एक करोड़ 65 लाख की धनराशि से होगा. इन सभी कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य कराए जाएंगे. साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से टूटी हुई सीसी सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा साथ ही नगर के सभी मार्गों पर यूरिनल व तीन जगहो पर सामुदायिक शौचालय बनाने की कवायत तेज हो गई है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि कुछ कार्य निविदा प्रक्रिया में है. नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी है.

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: जैदपुर क्षेत्र की आरा मशीनों पर औचक निरीक्षण, एक मशीन सीज, जिले भर में माफियाओं में हड़कंप*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *