रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया में फर्जी दरोगा का अजीब करमात,लोगों पर दिखा रहा था रौब पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सिकंदरपुर,बलिया।
नगरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान फर्जी दरोगा को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने फर्जी दरोगा के पास से एक ग्लॉक पिस्टल,एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, फर्जी पुलिस पहचान पत्र, क्रेटा कार एवं छः एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस एवं आयुध अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया। पकड़े गए फर्जी दरोगा के खिलाफ बलिया जनपद के पकड़ी,नगरा, कोतवाली बारांबकी,मऊ जनपद के मधुबन थाने में भी मुकदमा पंजीकृत है।थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि वे स्वयं मय फोर्स गौरा मदनपुरा मार्ग पर फायर स्टेशन के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सफेद क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका तो उसमें बैठे व्यक्ति ने खुद को दरोगा बताकर रौब गांठने का प्रयास किया किन्तु पुलिस ने उसे हिकमत अमली से पकड़ लिया और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया बताया। जमा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से उप्र पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटो, एक अदद ग्लॉक पिस्टल, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को जनता के बीच धौंस जमाने तथा अपने फायदे के लिए उपयोग करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस एवं आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। उसके खिलाफ अभिलेखों से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त के खिलाफ अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा एनबीडब्लू तथा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
