शिवकुमार की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डा0 समरजीत सिंह को शिक्षक एमएलसी चुनाव का बिल्थरारोड विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है। यह घोषणा होते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सूर्य प्रताप सिंह शाही (मंडल अध्यक्ष), पंचम गुप्ता, धर्मराज सिंह, विकी, आशुतोष पांडे, कृष्ण पाल यादव, जयप्रकाश जयसवाल, दीपक, रामायण ठाकुर, संजय पांडे, कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत अनेक सम्मानित लोगों ने उन्हें बधाई दी। डा. समरजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना उनका कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ शिक्षकों की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डा. सिंह ने विश्वास जताया कि सबके सहयोग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
