October 30, 2025
IMG-20250916-WA0009

शिवकुमार की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डा0 समरजीत सिंह को शिक्षक एमएलसी चुनाव का बिल्थरारोड विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है। यह घोषणा होते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सूर्य प्रताप सिंह शाही (मंडल अध्यक्ष), पंचम गुप्ता, धर्मराज सिंह, विकी, आशुतोष पांडे, कृष्ण पाल यादव, जयप्रकाश जयसवाल, दीपक, रामायण ठाकुर, संजय पांडे, कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत अनेक सम्मानित लोगों ने उन्हें बधाई दी। डा. समरजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना उनका कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ शिक्षकों की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डा. सिंह ने विश्वास जताया कि सबके सहयोग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बैरिया बीआरसी से जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *