October 29, 2025
IMG-20250404-WA0078

शिव कुमार की रिपोर्ट

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बैरिया बीआरसी से जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरसी परिसर से निकलकर मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुनः बीआरसी पर आकर खत्म हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी दफ्तियां जैसे आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन, कोई न छुटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के साथ चल रहे शिक्षक अभिभावकों से अपने परिवार के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील करते हुए चल रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की अपील करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। वरिष्ठ शिक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर में शिक्षा की अलख जगाई जाय जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। रैली के साथ शिक्षक श्री रामेश्वर उपाध्याय, राज नारायण राम ,एकबाल अहमद, खुरशेद अनवर, अजय सिंह, सचित सिंह, जियाउल हक, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार राम, रंजीत राम,श्रीमती मीरा कुमारी, माधुरी मिश्र, अनुराधा मिश्र एवं सहयोगी नन्द किशोर, पीयूष, सतीश आदि साथ साथ चल रहे थे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  चोरों का वर्चस्व रहा क़ायम बता दे कि थाना जीयनपुर में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है घर मे घुसकर चोरों ने क़ीमती सामानों पर किया हाथ साफ। जीयनपुर पुलिस के लिए चुनैती बनती जा रही हैं चोरियां। *संवाददाता राम मिलन यादव की
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *