October 30, 2025
IMG-20250412-WA0015

शिवकुमार की रिपोर्ट

नगरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अखरही में कक्षा 5 के विद्यार्थियों हेतु भावपूर्ण विदाई समारोह एवं समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रीना देवी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार उपस्थित हुए। इनके द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इसी क्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक,सुंदर व संदेशपरक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का विद्यालय के स्टाफ ने माल्यार्पण एवं सॉल भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों ने विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर स्वागत प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह द्वारा बुके देकर किया कक्षा 5 तक के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार विजेता बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने विद्यालय के समस्त स्टाफ जिसमें मुख्य रूप से सीमा सिंह,विपिन यादव,शिव कुमार समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला सिंह,सुशीला देवी, एवं सहायिका समेत सभी को शिक्षक सम्मान शील्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय में अर्जित ज्ञान ही बच्चों को जीवन की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होता है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम तथा संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 5 के सभी छात्र एवं छात्राओं को गिफ्ट देकर विदाई दी गई एवं माला पहनाकर अभिभावकों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भावुक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और विद्यालय के प्रति अपने स्नेह व आभार को अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ एवं आशीर्वचन प्रदान किए साथ ही सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की

See also  प्रशंसा के पात्र बन रहे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *