 
                शिव कुमार की रिपोर्ट
नगरा (बलिया)। नगरा सोनाड़ी स्थित महर्षि सूरहू बाबा निर्माण समिति के तत्वावधान में मंदिर निर्माण के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर मंगलवार को विशाल भंडारा कार्यक्रम में श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों का जमावड़ा हुआ। श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े गाँव सोनाड़ी पांडेय पुर, उरैनी, रेकुआनसीरपुर गोठाई खारी खनवर बछयीपुर इसारीसलेमपुर बहोरापुर गढमलपुर सहुलाई पूर पकडी खेजुरी सरयाडुहूभगत अहिरौला वरसडा सलेमपुर, जगदीश डिहवा आदि के लोगों ने अपने आदि पूर्वज महर्षि सूरहू बाबा का अर्चन पूजन किया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों में राजा राघवेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, इन्द्र जीत तिवारी, हृदयानंद तिवारी, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, चंद्र मोहन तिवारी, शुभ नारायण तिवारी, शिवजी तिवारी, धनु तिवारी, सिद्धू नाथ तिवारी, विजय शकर तिवारी, हृदय शंकर तिवारी, बजरंग बली तिवारी, संतोष तिवारी, आशुतोष मणि तिवारी, अंगद तिवारी, पंकज तिवारी, जे पी तिवारी, भूप नारायण तिवारी आदि नेकिया। पुरोहित अश्वनी पांडेय परासर जी के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        