October 31, 2025
IMG-20250502-WA0046

गौशाला में गंदगी देख भड़के बीडीओ, कार्रवाई के निर्देश

गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्था पर अफसर गंभीर हैं। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक अंतर्गत सीधा अहिलासपुर स्थित गौशाला में शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी देख बीडीओ बिफर गए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अनिल मौर्य ने पाया कि पानी की व्यवस्था गंदा मिला,शेड पेंटिंग नहीं था, एक तरफ सरकार के फरमान तहत लू के थपेड़ों व हिटवेब से बचने हेतु चारों तरफ जूट की बोरी लगी होनी चाहिए ओ भी नहीं मिला, साफ-सफाई की भरपूर कमी देखने को मिली। बीडीओ अनिल मौर्य गौशाला में गंदगी देख नाराज हुए। उन्हे व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार को संख्त निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए। वहीं मौके पर सचिव यशवंत कुमार को नदारद पाए जाने पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  आखिपुर बोझी से घोसी गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा भोला यादव युवा नेता जो आजमगढ़ मऊ बलिया गोरखपुर गाजीपुर जौनपुर अंबेडकर नगर वाराणसी इनके नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ,** ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *