October 30, 2025
IMG-20250503-WA0024

अशोक सिंह की रिपोर्ट

*इस भीषण गर्मी एवं पर्यावरण को निरंतर ध्यान में रखते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है,अब तक कुल सुरक्षित 400 पौधों का रोपण करने के उपरांत आज संस्था द्वारा पीपल पाकड़ बरगढ़ का पौधा कुएं के पास नीबी ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर मुस्कान जनरल स्टोर बेलइसा के सौजन्य से लगाया गया, – अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्था का उद्देश्य 200 पौधों का सुरक्षित ट्री गार्ड सहित रोपण करना है, बीती गर्मी में जब लोग बेहाल हुए तो तमाम लोगों के मन में विचार आया कि पौधारोपण ही मात्र एक विकल्प है जिससे हम इससे निजात पा सकते हैं,- हम समाज के जागरूक, संवेदनशील लोगों से अनुरोध करते हैं कि आप इस कार्य में हमारी मदद करें -अपनी दुकान के नाम से,अपने प्रतिष्ठान के नाम से,किसी की स्मृति में, बेटे के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए, ट्री गार्ड सहित एक पौधा लगाने का कुल खर्च ₹1500/ आता है, संस्था पौधा लगवाने वाले का नेम प्लेट भी पौधे पर लगाती है। – इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा,अशेश्वर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, शंभू राय, शंभू दयाल सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  आजमगढ़:छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पांच नामजद, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *