अशोक सिंह की रिपोर्ट
*इस भीषण गर्मी एवं पर्यावरण को निरंतर ध्यान में रखते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है,अब तक कुल सुरक्षित 400 पौधों का रोपण करने के उपरांत आज संस्था द्वारा पीपल पाकड़ बरगढ़ का पौधा कुएं के पास नीबी ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर मुस्कान जनरल स्टोर बेलइसा के सौजन्य से लगाया गया, – अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्था का उद्देश्य 200 पौधों का सुरक्षित ट्री गार्ड सहित रोपण करना है, बीती गर्मी में जब लोग बेहाल हुए तो तमाम लोगों के मन में विचार आया कि पौधारोपण ही मात्र एक विकल्प है जिससे हम इससे निजात पा सकते हैं,- हम समाज के जागरूक, संवेदनशील लोगों से अनुरोध करते हैं कि आप इस कार्य में हमारी मदद करें -अपनी दुकान के नाम से,अपने प्रतिष्ठान के नाम से,किसी की स्मृति में, बेटे के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए, ट्री गार्ड सहित एक पौधा लगाने का कुल खर्च ₹1500/ आता है, संस्था पौधा लगवाने वाले का नेम प्लेट भी पौधे पर लगाती है। – इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा,अशेश्वर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, शंभू राय, शंभू दयाल सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
