 
                विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
मसौली बाराबंकी। शादी के मंडप से प्रेमी के साथ लापता हुई युवती व उसके प्रेमी का शव गाँव के बाहर स्थित एक आम की बाग़ मे शादी की ढेरुवा साड़ी से लटकता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फारसेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है घटनास्थल से मृतक युवक की बाईक व सुसाइड नोट बरामद हुआ है ।
 मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर मे बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान की आम की बाग़ मे एक ही साड़ी के फंदे से एक युवती व युवक का शव लटकता मिला जंगल मे लगी आग की तरह फैली खबर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को उतरवा कर कब्जे मे ले लिया। प्रेमी युगल की शिनाख्त 22 वर्षीय शिल्पा यादव पुत्री राज बहादुर यादव व 28 वर्षीय भानू प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर के रूप मे हुई। पुलिस ने फारसेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   ( शादी के मंडप से प्रेमी के संघ फरार हुई थी युवती )
5 मई को शिल्पा यादव की शादी थी सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राकेश यादव का पुत्र सुनील कुमार बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आया था घरातियों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया और द्वारपूजा के दौरान अचानक दुल्हन बनी शिल्पा अपने प्रेमी भानुप्रताप सिंह के साथ फरार हो गयी शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष मे हड़कंप मच गया लेकिन बात बनाने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री के साथ विवाह की रस्म अदा कर विदाई की थी।
       ( घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट )
प्रेमी युगल के पास से मिले सुसाइड नोट मे युवती शिल्पा की तरफ लिखा हुआ है कि हम दोनो की मौत मे दोनो परिवारों की कोई गलती नही है हम दोनो लोग एक साथ जी नही सकते है तो एक साथ मर सकते है। घटनास्थल से मृतक भानुप्रताप सिंह की बाइक भी बरामद हुई है।
( फारसेंसिक टीम के साथ सीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा दोनो परिजनों से की पूछताछ )
बुधवार की सुबह मिली दिल दहला देने वाली सूचना पर थाना मसौली, रामनगर, बदोसराय की पुलिस के साथ पहुंची क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने फ़ारसेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्रित किया तथा मृतक प्रेमी युगल के परिजनों से पूछताछ की।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        