October 31, 2025
IMG-20250507-WA0008

विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

मसौली बाराबंकी। शादी के मंडप से प्रेमी के साथ लापता हुई युवती व उसके प्रेमी का शव गाँव के बाहर स्थित एक आम की बाग़ मे शादी की ढेरुवा साड़ी से लटकता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फारसेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है घटनास्थल से मृतक युवक की बाईक व सुसाइड नोट बरामद हुआ है ।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर मे बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान की आम की बाग़ मे एक ही साड़ी के फंदे से एक युवती व युवक का शव लटकता मिला जंगल मे लगी आग की तरह फैली खबर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को उतरवा कर कब्जे मे ले लिया। प्रेमी युगल की शिनाख्त 22 वर्षीय शिल्पा यादव पुत्री राज बहादुर यादव व 28 वर्षीय भानू प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर के रूप मे हुई। पुलिस ने फारसेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( शादी के मंडप से प्रेमी के संघ फरार हुई थी युवती )
5 मई को शिल्पा यादव की शादी थी सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राकेश यादव का पुत्र सुनील कुमार बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आया था घरातियों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया और द्वारपूजा के दौरान अचानक दुल्हन बनी शिल्पा अपने प्रेमी भानुप्रताप सिंह के साथ फरार हो गयी शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष मे हड़कंप मच गया लेकिन बात बनाने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री के साथ विवाह की रस्म अदा कर विदाई की थी।

See also  सलोन ट्रक की टक्कर बच्ची सहित अधेड़ की मौके पर मौत

( घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट )
प्रेमी युगल के पास से मिले सुसाइड नोट मे युवती शिल्पा की तरफ लिखा हुआ है कि हम दोनो की मौत मे दोनो परिवारों की कोई गलती नही है हम दोनो लोग एक साथ जी नही सकते है तो एक साथ मर सकते है। घटनास्थल से मृतक भानुप्रताप सिंह की बाइक भी बरामद हुई है।

( फारसेंसिक टीम के साथ सीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा दोनो परिजनों से की पूछताछ )
बुधवार की सुबह मिली दिल दहला देने वाली सूचना पर थाना मसौली, रामनगर, बदोसराय की पुलिस के साथ पहुंची क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने फ़ारसेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्रित किया तथा मृतक प्रेमी युगल के परिजनों से पूछताछ की।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *