October 30, 2025

बिना आदेश बेखौफ पैसे लेकर लेखपाल कर रहे जमीन की पैमाइश

सीसी टीवी फुटेज आया सामने

मधुबन/ मऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार , रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने को लेकर काफी सख्त रुख अपनाये हुए है । यही कारण है कि प्रदेश में आये दिन रिश्वत खोरी करने वाले अधिकारियो ,कर्मचारियो को एंटीकरप्शन की टीम गिरफ्तार कर रही है । लेकिन जनपद मऊ के मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उफरौली मे नियुक्त लेखपाल इशांक सिंह को इसका कोई डर नही है जो बिना आदेश के ही पैसे लेकर पैमाइश करते है। इनका यह रिश्वतखोरी का कृत्य लगभग साल भर से लगातार चल रहा है ।
बेखौफ पैसे लेकर कहीं भी चले जाते हैं और जमीन की पैमाइश करने लगते है कई जगहों का तो जमीन पैमाइश करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
लेकिन इनपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ,फिरहाल अभी इनका जमीन पैमाइस का 5000रु० का रेट चल रहा है ।
जमीन पैमाइश का पैसा दीजिए और तुरंत पैमाइश करवा लीजिए वो भी बिना किसी पूर्व आदेश के । अब न जाने कब इनपर कार्यवाही होगी ? और कब एंटीकरप्शन की टीम ऐसे भृष्ट लेखपाल को गिरफ्तार करेगी। यह अभी समय के गर्भ में है ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  मथुरा के गोवर्धन में स्थित राधा कुंड: एक पवित्र और रहस्यमयी स्थल जहां रात के 12 बजे स्नान करने से पूरी होती है मनोकामना श्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *