October 31, 2025
IMG-20250508-WA0005

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया शहर!रसड़ा: सेंट मैरीज स्कूल, मरियमपुर-रसड़ा के छात्रों ने I.C.S.C. (कक्षा 12वीं) व I.C.S.E. (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत व उत्कृष्ट परिणामों के लिए बधाई दी है। I.C.S.C. (कक्षा 12वीं) के टॉपर्स: 1. स्वर्णिमा मौर्या 95.4% (477/500) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा, “यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों और मेरी निरंतर मेहनत का परिणाम है। मैं भविष्य में भी इसी लगन से पढ़ाई जारी रखूंगी।” 2. सुनील कुमार यादव ने 93.2% (466/500) अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया, “संतुलित समय प्रबंधन और नियमित अभ्यास ही मेरी सफलता की कुंजी रहे।” 3. आस्था जायसवाल ने 92.6% (463/500) अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आस्था ने कहा, “स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन और घर का सकारात्मक माहौल हमेशा प्रेरणादायक रहा।” I.C.S.E. (कक्षा 10वीं) के टॉपर्स: 1. सूर्यांशी तिवारी ने 97.33% (584/600) अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा, “सपनों को साकार करने के लिए लगन और आत्मविश्वास जरूरी है। मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने हर कदम पर साथ दिया।” 2. अथर्व जायसवाल ने 94.16% (565/600) अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी सफलता के पीछे स्कूल का अनुशासित वातावरण और नियमित पढ़ाई रही।” 3. अंकिता गुप्ता ने 92.00% (552/600) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। अंकिता ने कहा, “समर्पण और कड़ी मेहनत से ही कोई भी लक्ष्य संभव होता है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”

See also  आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री के मुखारबिंद से प्रगतपुरम के दुर्गा पार्क में संगीत मय श्रीमन नारायण कथा का शुभारंभ वा कलश यात्रा हुआ आयोजन

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *