 
                **बालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक व महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई**
विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
रायबरेली, लालगंज | 9 मई 2025
आज दिनांक 9 मई को दोपहर लगभग 2 बजे लालगंज स्थित प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में एक विशेष धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की सेना के वीर सपूतों के प्राणों की रक्षा, देश की अखंडता, शौर्यता और वीरता को बनाए रखने के उद्देश्य से देवाधिदेव महादेव का विधिविधान से रुद्राभिषेक व पूजन-अर्चन किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर वीरता और आत्मबल की प्रेरणा स्वरूप महाराणा प्रताप को नमन किया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री, युवा मोर्चा से निखिल पांडेय, एडवोकेट अजय मिश्रा, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी झिलमिल जी महाराज, परशुराम सेना से अवनीश पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडेय सहित अमन शुक्ला, राकेश द्विवेदी, रिशु बाजपेई, रिशु अवस्थी, शिवम अवस्थी, देव तिवारी, शुधीर पांडेय, रजनीश आदि सैकड़ों देशभक्त और श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना और युवा पीढ़ी को देश के महान इतिहास एवं वीरों के बलिदान से अवगत कराना रहा।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        