विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
पद्माश्री बाबू के डी सिंह जी आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रुप में किया जाएगा परिवर्तित
ब्यूरो चीफ- विशाल गुप्ता
बाराबंकी उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पद्मश्री बाबू के. डी. सिंह जी के बाराबंकी स्थित पैतृक आवास को खेल प्रेमियों की माँग पर बाबू केडी सिंह आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किए जाने हेतु सहर्ष स्वीकृति एवं धन आवंटन प्रदान किया गया।
यह जानकारी आज यहां जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने के.डी. सिंह बाबू जी की कोठी में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि संग्रहालय के निर्माण से हाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिलेगी, जिससे देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केडी सिंह बाबू ने अपनी पूरी टीम तैयार की और जिस तरीके से उन्होंने इसका नेतृत्व किया जिसकी वजह से हमारे देश में हॉकी का झंडा बुलंद रहा। बाबूजी ने एक कोच के रूप में भी बहुत अच्छे काम किए , जिसकी वजह से ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हमारी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस पर अवसर पर उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्री सतीश चंद्र शर्मा, मा. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, मा. विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह, मा. विधायक श्री दिनेश रावत, अपर निदेशक सृष्टि धवन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुराग सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
