October 30, 2025
20250518_152506

अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

दरवाजा तोड़ 25 बोरी सीमेंट व अन्य सामान किया चोरी

पूछताछ करने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी

मऊ /उत्तरप्रदेश

जनपद के मधुबन वार्ड नं०3 (थाना गेट के सामने) निवासी अनूप कुमार मल्ल पुत्र पन्नेलाल मल्ल ने हरिश्चन्द्र पुत्र रामबृक्ष मल्ल व उसका पुत्र आदर्श मल्ल पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी माता द्वारा 20फरवरी2012 को उसरी सुल्तानपुर बरहगावा निवासी रामलगन साकिन से आराज़ी संख्या 2254 मे से 5 कड़ी जमीन खरीदी थी।
जिसपर पीड़ित काबिज दाखिल है, जिसपर उक्त दबंग जो शातिर व जमीन खरीद फरोख्त का कार्य करते है एवं गोलबन्द किस्म के व्यक्ति है। जिनके द्वारा 31 मार्च 2025 की रात्रि में पीड़ित के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमे रखी 25 बोरी सिमेंट व अन्य समान चोरी कर लिया ।
चोरी की जानकारी होने पर आसपास पूछताछ की गई तो उक्त दबंग द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई तथा उनके द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि जिसको बुलाना है बुलाओ पुलिस प्रशासन को हम अपनी जेब में रखते है। इन धमकियों से पीड़ित तथा उसका परिवार काफी डर और सहमकर स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई । जिससे अब पीड़ित पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवही की मांग कर रहा है । इधर थाने में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  सलोन समसपुर पक्षी विहार झील में पसरा पानीअब नहीं सुनाई दे रहा है पक्षियों का कलरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *