अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
दरवाजा तोड़ 25 बोरी सीमेंट व अन्य सामान किया चोरी
पूछताछ करने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी
मऊ /उत्तरप्रदेश
जनपद के मधुबन वार्ड नं०3 (थाना गेट के सामने) निवासी अनूप कुमार मल्ल पुत्र पन्नेलाल मल्ल ने हरिश्चन्द्र पुत्र रामबृक्ष मल्ल व उसका पुत्र आदर्श मल्ल पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी माता द्वारा 20फरवरी2012 को उसरी सुल्तानपुर बरहगावा निवासी रामलगन साकिन से आराज़ी संख्या 2254 मे से 5 कड़ी जमीन खरीदी थी।
जिसपर पीड़ित काबिज दाखिल है, जिसपर उक्त दबंग जो शातिर व जमीन खरीद फरोख्त का कार्य करते है एवं गोलबन्द किस्म के व्यक्ति है। जिनके द्वारा 31 मार्च 2025 की रात्रि में पीड़ित के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमे रखी 25 बोरी सिमेंट व अन्य समान चोरी कर लिया ।
चोरी की जानकारी होने पर आसपास पूछताछ की गई तो उक्त दबंग द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई तथा उनके द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि जिसको बुलाना है बुलाओ पुलिस प्रशासन को हम अपनी जेब में रखते है। इन धमकियों से पीड़ित तथा उसका परिवार काफी डर और सहमकर स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई । जिससे अब पीड़ित पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवही की मांग कर रहा है । इधर थाने में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
