October 30, 2025
IMG-20250518-WA0026(1)

बाराबंकी में धर्मांतरण करते 14 लोग गिरफ्तार लखनऊ से आए लोग करा रहे थे हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तन विहिप की सूचना पर पहुंची पुलिस

संवाददाता -विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर गांव में बीमारी को ठीक करने के बहाने कराये जा रहे धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल एव विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंची उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह क्षेत्राधिकारी सदर शौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को बंद करवाते हुए करीब एक दर्जन लोगो को पूछताछ के थाने लेकर आयी है धर्म परिवर्तन एव पुलिस की कार्यवाही से गांव मे हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर की दलित बस्ती में राकेश उर्फ लाला मंगता के मकान की छत पर जिले के कई ब्लॉकों से करीब एक सैकड़ा महिला पुरुष एकत्रित होकर प्रार्थना कर रहे थे इसी दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लग गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये पुलिस को देख लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घर में घुसकर घंटों जांच पड़ताल करने के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छंदवल निवासी राधेश्याम गौतम इस कार्यक्रम का मुख्य कर्ताधर्ता था जो राकेश उर्फ़ लाला के साथ मौके से भाग गया। छत पर चल रही प्रार्थना सभा मे सबसे ज्यादा गौतम बिरादरी के लोग मौजूद थे। पुलिस ने मौक़े से एक वेगनआर गाड़ी तथा कई मोटरसाइकिल खड़ी मिली । वैगनआर गाड़ी में क्रिश्चियन लॉकेट लटकता हुआ मिला।
( बीमारी को ठीक करने के लिए काफी समय से हो रही इस घर मे प्रार्थना सभा)
ग्राम बांकी प्रार्थना सभा में पत्नी और बहू के साथ शामिल होने आये थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम राममंडई निवासी श्रवण कुमार वर्मा, ग्राम ज्योली निवासी अवधराम गौतम व ग्राम आल्हेमऊ विक्रम बहादुर गौतम ने बताया कि हम लोगो को बीमारी करने के बहाने प्रार्थना सभा मे बुलाया गया था। जिसमे ढोलक बजाकर हिंदी में अपने प्रभु का ज्ञान दे रहे थे।वही ग्रामीणों के अनुसार इस घर में प्रत्येक रविवार को काफी समय से लोग आ रहे हैं और इसी प्रकार ढोलक बजा कर प्रार्थना करते थे। जिसमे भारी संख्या मे लोग आते है।
( ताक मे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता )

See also  बछरावां से लाइन हाजिर हुए पंकज त्यागी से नहीं संभल रहा जगतपुर बलात्कार पीड़िता के पिता काट रहे चक्कर कुंभकर्णी नींद में सो रही पुलिस

बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि हम लोगों को प्रत्येक रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम को जब जानकारी मिली तो हम लोग पहले से सक्रिय थे जैसे ही यहां कार्यक्रम शुरू हुआ तो मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम की सूचना सफदरगंज पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुचे विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अजय पाल पटेल, व आयुष नाग आदि कार्यकर्ताओं भी मौक़े पर पहुंच गये।
मौके पर पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने वेगन आर गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी तथा मौके पर मौजूद मोटरसाइकिलों के नंबरों को नोट किया । पुलिस के पहुंचने पर तमाम महिला पुरुष चुपके से निकलकर भाग खड़े हुए। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद थे।
( मकान के छत पर हो रही थी प्रार्थना सभा )
धर्म परिवर्तन की खबर फैलते ही मौक़े पर पहुंची उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह सीओ सदर शौरभ श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि मौका स्थल का जायजा लेकर पूछताछ की जा रही है धर्म परिवर्तन की आशंकाओं से इंकार नही किया जा सकता है वही प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि भीड़ एकत्रित कर प्रार्थना की जा रही थी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनकर स्थानांतरण पर आयोजित हुआ विदाई समारोह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *