गोकशी करने वाले 02 अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार
दिनांक 15 मई 2025 को थाना सलोन क्षेत्र अंतर्गत एक गोवंश का अवशेष (सिर) बरामद हुआ था, जिसके संबंध में थाना सलोन पर मु० अ० सं0 183/2025 धारा 3/5 (ख)/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे था
इसी क्रम में आज दिनांक 22 मई 2025 को समय करीब 02.10 बजे थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ब्लॉक के पीछे तालाब के निकट गोकशी की घटना में शामिल तीन बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस के फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त 1. दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली (दाहिने पैर में गोली लगी) 2. मो0 शहबान पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा महराजगंज तहसील गली थाना महराजगंज जनपद रायबरेली (बांए पैर में गोली लगी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अभियुक्त रमजान पुत्र हमीम खान निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली मौके से भाग गया। अभियुक्त दिलशाद व अभियुक्त शहबान को उपचार हेतु सीएचसी सलोन ले जाया गया था जहां से चिकित्सको द्वरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मुठभेड में पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नही हुआ है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली (दाहिने पैर में गोली लगी)
2. मो0 शहबान पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा महराजगंज तहसील गली थाना महराजगंज जनपद रायबरेली (बांए पैर में गोली लगी)
फरार अभियुक्तः- रमजान पुत्र हमीम खान निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली
बरामदगीः-
1. एक अदद गौवंश (जिन्दा)
2 अभियुक्त मो० शहबान के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3 अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. दो बडी चाकू व एक बडा बाका व एक अदद रस्सी (घटना में प्रयुक्त)
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
