October 30, 2025

गोकशी करने वाले 02 अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिनांक 15 मई 2025 को थाना सलोन क्षेत्र अंतर्गत एक गोवंश का अवशेष (सिर) बरामद हुआ था, जिसके संबंध में थाना सलोन पर मु० अ० सं0 183/2025 धारा 3/5 (ख)/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे था

इसी क्रम में आज दिनांक 22 मई 2025 को समय करीब 02.10 बजे थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ब्लॉक के पीछे तालाब के निकट गोकशी की घटना में शामिल तीन बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस के फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त 1. दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली (दाहिने पैर में गोली लगी) 2. मो0 शहबान पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा महराजगंज तहसील गली थाना महराजगंज जनपद रायबरेली (बांए पैर में गोली लगी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अभियुक्त रमजान पुत्र हमीम खान निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली मौके से भाग गया। अभियुक्त दिलशाद व अभियुक्त शहबान को उपचार हेतु सीएचसी सलोन ले जाया गया था जहां से चिकित्सको द्वरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मुठभेड में पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नही हुआ है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1. दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली (दाहिने पैर में गोली लगी)

2. मो0 शहबान पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा महराजगंज तहसील गली थाना महराजगंज जनपद रायबरेली (बांए पैर में गोली लगी)

See also  पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी*

फरार अभियुक्तः- रमजान पुत्र हमीम खान निवासी अत्ता नगर थाना सलोन जनपद रायबरेली

बरामदगीः-

1. एक अदद गौवंश (जिन्दा)

2 अभियुक्त मो० शहबान के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

3 अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

4. दो बडी चाकू व एक बडा बाका व एक अदद रस्सी (घटना में प्रयुक्त)

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *