 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया!बसंतपुर: हनुमानगंज के समर कैंप में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, जिलाध्यक्ष ने कैरम में किया मुकाबला” बसंतपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ बसंतपुर कम्पोजिट विद्यालय में उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष  संजय कुमार मिश्र ने बच्चों के साथ खेलों में भाग लेकर न सिर्फ उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर भी बल दिया। समर कैंप की शुरुआत कैरम प्रतियोगिता से हुई, जिसमें श्री मिश्र ने छात्रा अंशिका के साथ खेलकर 1-1 की बराबरी की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का जरूरी हिस्सा है, ये बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।” खण्ड शिक्षा अधिकारी  माधवेंद्र कुमार पाण्डेय ने विद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों का निरीक्षण कराया और जिलाध्यक्ष को बैडमिंटन, चेस तथा अन्य खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास में बच्चों के लिए तैयार किए गए वीडियो कॉन्टेंट की प्रस्तुति भी दिखाई गई, जिसे देखकर जिलाध्यक्ष ने विद्यालय की आधुनिक शैक्षिक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “नई शिक्षा प्रणाली का प्रयास है कि बच्चों को सरल, सहज और रोचक तरीके से पाठ्यक्रम सिखाया जाए, जिससे उनका बौद्धिक विकास तेजी से हो सके।” इस अवसर पर खेल अनुदेशक शेतनाथ सिंह, शिक्षा मित्र प्रियंका सिंह, अनुदेशक अरविन्द सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी के साथ-साथ बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक भूपेंद्र सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, निवेदिता सिंह, रविकिरण यादव, कृष्णकांत यादव परशुराम गोंड, रवि पाण्डेय,  शिक्षामित्र संघ के
  जिला महामंत्रीअमृत सिंह, कार्यालय सहायक सौरभ मिश्र, राहुल सिंह, शंकर खरवार, अरविन्द पाठक, प्रधान प्रतिनिधि धन्यजय सिंह, राजा सिंह, अभिभावक संदीप सिंह, बुचन सिंह, आदि रहें कार्यक्रम सम्बोधन अम्बरीश पाण्डेय व अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह ने किया। सहायक अध्यापक, कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बरीश पाण्डेय ने किया और अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह ने की। समर कैंप की इस पहल ने न सिर्फ बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में सीखने और खेलने का अवसर दिया है, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच सकारात्मक समन्वय का भी संदेश दिया है। यह समर कैंप हनुमानगंज के 37 कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा निखारने का अद्भुत प्रयास है, जो निश्चित ही आने वाले समय में नवाचार और उत्कृष्टता की मिसाल बनेगा।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        