October 30, 2025
IMG-20250107-WA0028(1)

*हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 06.01.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

*01.थाना- जीयनपुर: किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*पूर्व की घटना/इतिहास–*
अवगत कराना है कि दिनांक 31.05.2024 को वादी मुकदमा थाना कोतवाली जीयनपुर जिला आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 30.05.2024 को वादी मुकदमा की पुत्री उम्र 17 वर्ष 8 महीना द्वारा दिन में मोबाइल से किसी से बात कर रही थी जिसे देखकर वादी ने अपनी पुत्री को डाट दिया उसके वादी की पुत्री दो बजे दोपहर में कही चली गयी है, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली है। के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचनात्मक कार्यवाही उ0नि0 श्री हरीश कुमार शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 5J(2)/6 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । विवेचना के क्रम में ।
*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–*
आज दिनांक 06.01.2025 को उ0नि0 हरीश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त यशवन्त सिंह पुत्र रामधनी सिंह नि0 पुरूषोत्तमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष को अभियुक्त को मुबारकपुर तिराहे से समय 11.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  बीपीएससी में बलिया की शिक्षिका अमिता सिंह चयनित हुईं हैं।
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *