शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया।नगरा:सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण नगरा में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के नौवें दिन रामलीला प्रसंग- लंका दहन, बाली बध रामलीला में बालिवध, लंका दहन का मंचन किया गया। दर्शाया गया की पहाड़ पर मिले हनुमान राम और लक्ष्मण की सुग्रीव से मित्रता कराते हैं। सुग्रीव राम को बताते हैं कि उनके भाई बालि ने उनका सबकुछ छीन लिया और राज्य से निकाल दिया। राम ने उन्हें सब वापस दिलाने का वचन देकर उन्हें बालि से युद्ध करने भेजते हैं। युद्ध के दौरान राम मौका पाकर राम बाण चलाकर बालि का वध कर देते हैं। इसके बाद हनुमान सीता का पता लगाने लंका जाते हैं। वह अशोक वाटिका में सीता माता के दर्शन कर वाटिका उजाड़ देते हैं। मेघनाथ हनुमान को बंदी बनाकर रावण के पास ले जाते हैं। जहां रावण उनकी पूंछ में आग लगा देता है। हनुमान जी रावण की सोने की लंका जला देते हैं और वापस आकर सीता माता की सारी सूचना श्री राम को देते हैं। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो जाते हैं। मंगलवार की रात्री पंडाल में महिला दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लीला का का शुभारम्भ मुख्य सेवक पूर्व विधायक गोरख पासवान भाजपा , पूर्व प्रमुख निर्भय प
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
