अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़:प्रेम प्रसंग में बाधा बने परिजन, प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित चकपाठा गांव के सिवान में सोमवार सुबह प्रेमी युगल की पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ने नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह करीब 10 बजे हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर गंभीरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान घनश्याम यादव (25 वर्ष), पुत्र राजाराम यादव निवासी पंदहा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है, जबकि युवती नंदनी यादव (16 वर्ष), पुत्री छोटे लाल यादव मूल रूप से जौनपुर जिले के कोटवा गांव की रहने वाली थी। वह पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रहकर पढ़ाई कर रही थी।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वे विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते का लगातार विरोध कर रहे थे। एक साल पहले भी दोनों घर से भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि युवती 23 जून 2025 से मुंबई से लापता थी, जिसको लेकर एक गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।परिजनों के विरोध और सामाजिक दबाव के कारण दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
