October 31, 2025

*दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में नौ घायल जिला अस्पताल रेफर*

मधुबन मऊ- मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर बाजार के समीप आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में छह गंभीर रूप से हुए घायल जिला अस्पताल रेफर। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात लगभग आठ बजे मधुबन मऊ मार्ग स्थित कटघर शकर मोड़ के समीप आमने-सामने दो बाइकों के टक्कर में छह गंभीर रूप से हुए घायल। आनंद साहनी पुत्र रोहित साहनी उम्र 17 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,रंजीत कुमार पुत्र बेचू प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,राजू पुत्र सूर्यभान उम्र 16 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,आलोक कुमार पुत्र राम विश्वास उम्र 17 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,मनीष पाल पुत्र वीरेंद्रपाल उम्र 18 वर्ष निवासी परशुरामपुर, विकास कुमार पुत्र सरवन कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी कामना भैरोपुर आस पास के लोगों ने आनन-फानन में डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।वही रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार में अनियंत्रित बाइक पलटने से तीन गंभीर रूप से हुए घायल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात लगभग सात बजे मधुबन बेल्थरा मार्ग स्थित मर्यादपुर बाजार में अनियंत्रित बाइक पलटने से तीन गंभीर रूप से हुए घायल।अजय गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी बेलौली थाना रामपुर,अनीता गुप्ता पत्नी परमानंद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बेलौली थाना रामपुर पुत्री महेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी बिलौली थाना रामपुर आस-पास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।

See also  अहरौरा जमुई मार्ग स्थित सोनपुर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *