*दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में नौ घायल जिला अस्पताल रेफर*
मधुबन मऊ- मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर बाजार के समीप आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में छह गंभीर रूप से हुए घायल जिला अस्पताल रेफर। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात लगभग आठ बजे मधुबन मऊ मार्ग स्थित कटघर शकर मोड़ के समीप आमने-सामने दो बाइकों के टक्कर में छह गंभीर रूप से हुए घायल। आनंद साहनी पुत्र रोहित साहनी उम्र 17 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,रंजीत कुमार पुत्र बेचू प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,राजू पुत्र सूर्यभान उम्र 16 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,आलोक कुमार पुत्र राम विश्वास उम्र 17 वर्ष निवासी कटघरा शंकर,मनीष पाल पुत्र वीरेंद्रपाल उम्र 18 वर्ष निवासी परशुरामपुर, विकास कुमार पुत्र सरवन कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी कामना भैरोपुर आस पास के लोगों ने आनन-फानन में डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।वही रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार में अनियंत्रित बाइक पलटने से तीन गंभीर रूप से हुए घायल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात लगभग सात बजे मधुबन बेल्थरा मार्ग स्थित मर्यादपुर बाजार में अनियंत्रित बाइक पलटने से तीन गंभीर रूप से हुए घायल।अजय गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी बेलौली थाना रामपुर,अनीता गुप्ता पत्नी परमानंद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बेलौली थाना रामपुर पुत्री महेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी बिलौली थाना रामपुर आस-पास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        