रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति दयनीय,जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार की मंसा पर फिर रहा पानी।
सिकंदरपुर,बलिया।
एक तरफ प्रदेश सरकार शौच मुक्त को लेकर लाख दवा करती है व हर तरह से प्रयासरत्न एवं इसके लिए स्वच्छता अभियान के तहत सरकार ने ग्रामीणों को खुले में शौच से छुटकारा दिलाने और गांव को वाह्य शौच मुक्त बनाने के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी हर गांव में करायी है।जिस पर लाखों रूपये की धनराशि पानी की तरह खर्च की गई है। बावजूद धरातल पर स्थिति कुछ और हकीकत बयां कर रही है,ये शौचालय बाहर से ठीक-ठाक तो दिखाई पड़ता हैं।किन्तु अंदर से इतना खराब पड़ा हैं कि लोग जाने से डरते है।नजीर के तौर पर खेजुरी थाना क्षेत्र के मनियर ब्लाक अंतर्गत जिगिरसड़ शिव मंदिर के उत्तर फिल्ड में स्थित सार्वजनिक शौचालय को देखा जा सकता है।इस शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं।किसी कमरे में दरवाजे आधे टूटे हैं तो कहीं पूरे टूट गए हैं,इतना ही नहीं इस शौचालय के शीट भी टुटा फूटा है व चारो तरफ घास फुस और कुड़ा-करकट लगा है यही नहीं यहाँ पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है किन्तु इसके 50 मीटर पास ही पौराणिक शिव मंदिर का स्थान होने के कारण यहाँ बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं।परन्तु शौच लगने पर भक्त से लेकर राहगीर तक सबको काफ़ी परेशानी होती है।फिर भी जिम्मेदार अपनें कार्य के प्रति लापरवाह बने है जिससे स्पष्ट होता है कि ये लोग कही ना कही स्वच्छता का अलख जगाने वाले प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारी तक अपनी आँख पर पट्टी बांध कर चैन की नींद सोते नजर आ रहे है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
