 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़ : आरसीसी सेंटर में युवक ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या
शरीर में कई जगह चोट के निशान, फोरेंसिक टीम पहुंची, हत्या की आशंका से चर्चाएं तेज
आजमगढ़ : जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक योगेश राम का शव मंगई नदी के किनारे एक कूड़ाघर (आरसीसी सेंटर) में रस्सी के सहारे लटका मिला। मृतक सिंहपुर निवासी स्वर्गीय श्यामबली राम का अविवाहित पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शव को सबसे पहले खेत जा रहे किसानों और शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा। मृतक के प्राइवेट पार्ट में सूजन और चोट के निशान पाए गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए शव को रस्सी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था, जिससे आत्महत्या की बजाय हत्या की आशंका को बल मिल रहा है।
सूचना मिलते ही मेंहनगर थाना प्रभारी और सिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक योगेश राम सिंहपुर बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां विद्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों के आरोपों के बीच यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        